खेल महाकुम्भ-2025-26 में बालक-बालिका और अन्य खेलों की चयन प्रक्रिया संपन्न

हरिद्वार। जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी ने बताया कि 20 जनवरी 2026 को खेल महाकुम्भ-2025-26 के अंतर्गत मुख्यमंत्री चौम्पियनशिप ट्रॉफी बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए आयु वर्ग अंडर-14 एवं अंडर-19 बालिका वर्ग की चयन प्रक्रिया सफलतापूर्वक आयोजित की गई। चयन प्रक्रिया नेहरू युवा केन्द्र, रानीपुर और भगत सिंह चौक, हरिद्वार में संपन्न हुई। बास्केटबॉल चयन प्रक्रिया की अध्यक्षता नोडल अधिकारी मुकेश कुमार भट्ट ने की, जिसमें उत्तराखण्ड बास्केटबॉल उपाध्यक्ष विकास तिवारी, हरिद्वार बास्केटबॉल सचिव संजय चौहान, प्रशिक्षक मुद्रसीम अली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही योगासन, तैराकी और कुश्ती की चयन प्रक्रिया योगस्थली खेल परिसर, रोशनाबाद में संपन्न हुई। इसमें क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बहादरबाद सोनू कुमार, उप क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार, जिला खेल समन्वयक गजेन्द्र सिंह, नेशनल जज विपिन नौटियाल, तथा विभिन्न खेल संस्थाओं के प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। प्रतियोगियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और चयन प्रक्रिया को सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया।