छात्र-छात्राओं को किया आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक

देहरादून। मंगलवार, 20 जनवरी 2026 को सोशल बलूनी स्कूल, कारगी चौक, देहरादून में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के 820 छात्र-छात्राओं और अध्यापकगण ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय स्तर पर आपदा जोखिम न्यूनीकरण को सुदृढ़ करना और आपात परिस्थितियों में त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया क्षमता विकसित करना था। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मास्टर ट्रेनर राजू शाही, सुशील कैंतुरा और मोहित सिंह ने भूकंप, बाढ़, भूस्खलन, आतंकवाद और अन्य आपदाओं के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों, प्राथमिक उपचार, आपातकालीन संपर्क नंबर, भूदेव ऐप, सचेत ऐप, सेटेलाइट फोन और आपदा प्रबंधन उपकरणों के उपयोग का सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल और समन्वयक शैलेंद्र ने विद्यालयों में नियमित आपदा प्रशिक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया।