विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दी तैनाती प्रस्ताव को मंजूरी

श्रीनगर। विद्यालयी शिक्षा विभाग में पदोन्नति के बाद अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपे जाने के तैनाती प्रस्ताव को विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। उप निदेशक पद पर कार्यरत पांच अधिकारियों को पदोन्नत कर संयुक्त निदेशक बनाया गया है, जबकि खंड शिक्षा अधिकारी से पदोन्नत चार अधिकारियों को उप निदेशक पद पर नई तैनाती दी गई है। इसके साथ ही विभिन्न जनपदों में तैनात संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारियों को रिक्त पदों के सापेक्ष अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
पदोन्नत अधिकारियों में अत्रेय सयाना, आशुतोष भंडारी, नागेंद्र बर्त्वाल, कमला बड़वाल और हरक राम कोहली शामिल हैं, जिन्हें पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा सहित विभिन्न जिलों में मुख्य शिक्षा अधिकारी व संयुक्त निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं नरेश कुमार, अमित कुमार, हिमांशु नौगाईं और अंशुल बिष्ट को जिला शिक्षा अधिकारी पद पर नियुक्त किया गया है।
मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि समयबद्ध पदोन्नति और तैनाती से विभागीय कार्यों में तेजी आएगी और शिक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।