27 जनवरी को होगा समान नागरिक संहिता दिवस का आयोजन

चमोली। जनपद चमोली में 27 जनवरी को समान नागरिक संहिता दिवस के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम को भव्य एवं प्रभावी बनाने तथा जनसामान्य तक इसके प्रावधानों की जानकारी पहुंचाने पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी को सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। विद्यालयों व महाविद्यालयों में निबंध लेखन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं कराने तथा उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कृत करने की बात कही गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।