पत्रकार गोष्ठी में “बाड़ाहाट कु थौलु” की दशा-दिशा पर हुआ मंथन

पत्रकार गोष्ठी में “बाड़ाहाट कु थौलु” की दशा-दिशा पर हुआ मंथन


उत्तरकाशी। पौराणिक माघ मेले के अवसर पर जिला पंचायत उत्तरकाशी के सौजन्य से पत्रकार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान मुख्य अतिथि तथा जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान अध्यक्ष रहे। ब्लॉक प्रमुख ममता पंवार एवं जिला पंचायत सदस्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
गोष्ठी का विषय “माघ मेला बाड़ाहाट कु थौलु की दशा एवं दिशा” रहा। वक्ताओं ने मेले के ऐतिहासिक, धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसके संरक्षण व बेहतर व्यवस्थाओं पर जोर दिया। इस अवसर पर जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष सुनील थपलियाल ने उत्तरकाशी जैसे आपदा संवेदनशील जनपद में कार्यरत पत्रकारों के लिए 50 लाख रुपये के बीमा की मांग की। कई जनप्रतिनिधियों व पत्रकारों ने भी अपने विचार रखे। अंत में मेले के सुव्यवस्थित आयोजन व विकास के लिए सामूहिक प्रयास का संकल्प लिया गया।

बाड़ाहाट का थौलू पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

उत्तरकाशी। रविवार को माघ मेला बाड़ाहाट की थौलू के अवसर पर कीर्ति इंटर कॉलेज में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का विधिवत उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान और नगर पालिका अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान रहे। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रियंका रावत, हीरा लाल शाह, भरत सिंह बिष्ट सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओं में पुरुष एवं महिला वर्ग की वॉलीबॉल, अंडर-19 कबड्डी, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, टेबल टेनिस और 50 वर्ष से ऊपर के लिए 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। रमेश चौहान ने कहा कि खेल महोत्सव युवाओं के लिए स्वास्थ्य व मनोरंजन का माध्यम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *