25 जनवरी से होगी सांसद चैंपियन ट्रॉफी खेलकूद प्रतियोगिता

25 जनवरी से होगी सांसद चैंपियन ट्रॉफी खेलकूद प्रतियोगिता


उत्तरकाशी। सांसद चैंपियन ट्रॉफी खेलकूद प्रतियोगिता की आयोजन समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी जयभारत सिंह की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में प्रतिभागियों के आवास हेतु यूथ हॉस्टल मनेरा और धर्मशालाओं की व्यवस्था, फाइनल प्रतियोगिताओं की समय सारिणी तैयार करने, पुरस्कार वितरण हेतु अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने और निर्णायकों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप ने 25 जनवरी से 3 फरवरी 2026 तक अण्डर-19 व अण्डर-14 बालक/बालिका वर्ग की कबड्डी, एथलेटिक्स, वॉलीबाल, खो-खो, बैडमिंटन और फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन योजना प्रस्तुत की। बैठक में अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, जिला क्रीड़ा अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी, वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *