पौण्डुला बैंड, मैखंडी मोटर मार्ग के मिसिंग लिंक का किया शिलान्यास

देवप्रयाग। देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में राज्य योजना के अंतर्गत पौण्डुला बैंड से अमरोली कंडोली मैखंडी मोटर मार्ग को जोड़ने वाले मिसिंग लिंक के द्वितीय चरण का शिलान्यास विधायक विनोद कंडारी ने किया। 2.75 किमी लंबे मार्ग के निर्माण पर 104.06 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। मार्ग बनने से पौण्डुला बैंड, अमरोली, कंडोली और मैखंडी सहित आसपास के गांवों को आवागमन, शिक्षा, स्वास्थ्य व बाजार तक पहुंच में सुविधा मिलेगी। विधायक ने कहा कि सड़क कनेक्टिविटी क्षेत्रीय विकास की प्राथमिकता है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।