धर्मनगरी में दो माह में सफाई अभियान को मिला जन-जन का समर्थन

हरिद्वार। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के नेतृत्व में तीर्थ नगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर और मॉडल जनपद बनाने के उद्देश्य से चल रहा सफाई अभियान दो माह पूर्ण कर चुका है। शहर से लेकर गांवों तक अभियान का असर दिखाई देने लगा है। जिलाधिकारी ने 31 जनवरी तक महा स्वच्छता अभियान चलाने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों का विभागवार रोस्टर जारी किया है।
शनिवार को वन विभाग ने रुड़की, हरिद्वार, लक्सर, चिड़ियापुर सहित कई क्षेत्रों में सफाई की। बीएचईएल टाउनशिप में झाड़ी कटान व कूड़ा निस्तारण किया गया, जबकि एनएचएआई ने दुधाधारी फ्लाईओवर व ऋषिकुल तिराहे पर सफाई कराई। सराय ग्राम पंचायत व खानपुर, रुड़की विकासखंडों में भी अभियान चला। जिला प्रशासन ने ग्रामीणों व शहरी नागरिकों से अभियान में सहभागिता कर हरिद्वार को स्वच्छ बनाने की अपील की है।