त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए मतदान 28 को
हरिद्वार। राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखंड की 16 जनवरी 2026 की अधिसूचना के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) मयूर दीक्षित द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों पर उपचुनाव कराने की समय-सारिणी जारी कर दी गई है। यह उपचुनाव उन पदों/स्थानों पर होंगे जो मृत्यु, त्यागपत्र, नामांकन न होने अथवा अन्य कारणों से रिक्त हैं तथा किसी न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित नहीं हैं।
नाम निर्देशन पत्र जमा करने की तिथि 19 व 20 जनवरी (प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक), जांच 21 जनवरी, नाम वापसी व प्रतीक आवंटन 22 जनवरी, मतदान 28 जनवरी (प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक) तथा मतगणना 30 जनवरी (प्रातः 8 बजे से) निर्धारित की गई है। विकास खंड बहादराबाद में ग्राम पंचायत सदस्य के 3 पद, भगवानपुर में ग्राम पंचायत सदस्य 5 व प्रधान 1 पद, नारसन में ग्राम पंचायत सदस्य 3 पद, खानपुर में क्षेत्र पंचायत सदस्य 1 पद तथा लक्सर में ग्राम पंचायत सदस्य 1 पद पर उपचुनाव होंगे। नामांकन, जांच, मतगणना व परिणाम घोषणा संबंधित विकास खंड मुख्यालय पर की जाएगी। निर्वाचन प्रक्रिया पंचायती राज अधिनियम 2016 व संबंधित नियमावलियों के अनुसार संपन्न कराई जाएगी।