बोलेरो कैम्पर खाई में गिरने से एक की मौत

रूद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग में रैंतोली पेट्रोल पंप के समीप देर रात एक बोलेरो कैम्पर सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। रात करीब 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली, जिसके बाद चौकी जवाड़ी, कोतवाली रुद्रप्रयाग, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, आपदा कंट्रोल, 108 और जल पुलिस ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। वाहन सीधे नदी में गिर गया था। टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वाहन और मृतक की पहचान की जानकारी अलग से दी जाएगी। तलाश अभियान देर रात तक जारी रहा और पुनः शुरू किया जाएगा।