मनरेगा समाप्त नहीं हुई है, बल्कि इसे बनाया गया है अधिक प्रभावी

श्रीनगर। श्रीनगर स्थित आदिती पैलेस में भाजपा द्वारा विकसित भारत जी राम जी की जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व वंदे मातरम् से हुई। जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत ने बताया कि 25 जनवरी को पौड़ी में जिला स्तरीय सम्मेलन तथा 27 जनवरी से 10 फरवरी तक विकासखंड स्तरीय सम्मेलन होंगे।
महेंद्र भट्ट ने कहा कि मनरेगा समाप्त नहीं हुई है, बल्कि इसे अधिक प्रभावी बनाया गया है। योजना में 15 दिन में रोजगार न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता तथा 125 दिन तक रोजगार का प्रावधान है। जल सुरक्षा, ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर, आजीविका संसाधन व आपदा निवारण को प्राथमिकता दी जा रही है। बायोमेट्रिक सत्यापन, मोबाइल निगरानी, रियल टाइम डैशबोर्ड व एआई आधारित विश्लेषण लागू किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।