लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति किया जागरूक

श्रीनगर। सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत पर श्रीनगर में जय बदरी विशाल मालगाड़ी कल्याण एसोसिएशन के सहयोग से सड़क सुरक्षा कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर आरती भंडारी ने किया। कार्यशाला में स्कूली बच्चों सहित टैक्सी, ट्रक व बस चालकों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, यातायात नियमों के पालन, गति सीमा और नशे में वाहन न चलाने के महत्व की जानकारी दी गई। संभागीय परिवहन अधिकारी विमल पांडे व पुलिस टीम ने दुर्घटनाओं में कमी हेतु नियमों के पालन पर जोर दिया।