चंडीचौक पर गुंडा शुल्क की धमकी, 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। चंडीचौक पर आने वाले वाहन चालकों को गुंडा शुल्क देने की धमकी देने का मामला सामने आया है। बिजनौर निवासी गाड़ी चालक सचिन पाल ने नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी कि 11 जनवरी को वह अपने वाहन से बिजनौर से देहरादून जा रहा था। चंडी चौक पहुंचते ही धर्मेंद्र कश्यप, ललित बजरंगी, भरत पंजवानी और रवि कन्हैया ने उसे गाड़ी से उतारकर गालियां दीं और 2600 रुपये प्रति माह देने की मांग की। रुपये देने से मना करने पर आरोपियों ने डंडों से मारपीट की और धमकी दी कि यदि सचिन दोबारा आएगा तो या तो पैसे देगा या गाड़ी को तोड़फोड़ कर जान को नुकसान पहुंचाएंगे। घटना का वीडियो भी मौजूद है।
नगर कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी है। पुलिस ने पुराने मुकदमों की भी जांच शुरू कर दी है।
ये हैं आरोपी
1. धर्मेंद्र कश्यप, शिवपुरी कॉलोनी, जगजीतपुर कनखल
2. कन्हैया झा, बरह्मपुरी, हरिद्वार
3. भरत पंजवानी, पंचायती अखाड़ा, बंगाली मोड़ कनखल
4. ललित राजपूत, सतीघाट, कनखल