हर्षित यादव ने बढ़ाया हरिद्वार का मान

हरिद्वार। हरिद्वार के होनहार क्रिकेट खिलाड़ी हर्षित यादव का चयन उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड की अंडर-14 टीम में होने से जिले में खुशी की लहर है। राइजिंग स्टार के रूप में पहचान बना चुके हर्षित ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से यह मुकाम हासिल किया है। उनके चयन पर कोच प्रिंकल सिंह तोमर ने हर्षित को बधाई देते हुए कहा कि यह उसकी निरंतर मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने विश्वास जताया कि हर्षित आगे चलकर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश का नाम भी रोशन करेगा।