किसान ने होटल में गोली मारकर की आत्महत्या, वीडियो में पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

किसान ने होटल में गोली मारकर की आत्महत्या, वीडियो में पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप


हल्द्वानी/काठगोदाम। उधम सिंह नगर के काशीपुर निवासी 40 वर्षीय किसान सुखवंत सिंह ने काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार स्थित एक निजी होटल में गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। आत्महत्या से पहले सुखवंत ने फेसबुक लाइव वीडियो में पुलिस अधिकारियों और प्रॉपर्टी डीलरों पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो में वह लगभग 4 करोड़ रुपए के कथित जमीन फर्जीवाड़े के बाद से मानसिक तनाव में चलने की बात कहता नजर आया।
सूत्रों के अनुसार, सुखवंत अपने परिवार के साथ होटल में ठहरा था। देर रात पत्नी के सिर पर चोट लगने के बाद वह शोर मचाने लगी और बेटे के साथ बाहर गई। इसी दौरान अंदर गोली चलने की आवाज आई। पत्नी कमरे में पहुंची तो सुखवंत खून से लथपथ पाया गया। घटना की सूचना पर काठगोदाम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
नैनीताल एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मृतक के साथ होटल में मौजूद पत्नी और बेटे के बयान दर्ज किए गए हैं। सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है, जिसमें गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वीडियो और सुसाइड नोट को साक्ष्य के रूप में कब्जे में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और परिवार द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
काठगोदाम और काशीपुर में पुलिस ने अलर्ट जारी कर फोर्स तैनात कर दी है। परिवार और पुलिस दोनों मामले की गहन जांच में जुटे हैं। सुखवंत के पिता ने बताया कि जमीन फर्जीवाड़े और प्रॉपर्टी डीलरों की प्रताड़ना के कारण उनका बेटा लंबे समय से मानसिक तनाव में था। यह घटना राज्य में किसान सुरक्षा, भूमि विवाद और प्रशासनिक संवेदनशीलता पर गंभीर प्रश्न खड़ा करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *