मनसा देवी हिल बाईपास मार्ग के पुनर्निर्माण में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, किया प्रदर्शन

हरिद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के बैनर तले रविवार को व्यापारियों एवं स्थानीय नागरिकों ने मनसा देवी हिल बाईपास मार्ग व पैदल मार्ग के पुनर्निर्माण में कथित भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बैनर लेकर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी की तथा मुख्यमंत्री से जीरो टोल नीति लागू करने की मांग की।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी जे.पी. बडोनी ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य ठेकेदारों की सुविधा अनुसार कराए जा रहे हैं और राजनीतिक संरक्षण में जनता के टैक्स के धन का दुरुपयोग हो रहा है। जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि पुराने पत्थरों का पुनः प्रयोग कर घटिया निर्माण किया जा रहा है, जिससे आगामी बरसात में शहर को खतरा हो सकता है। वरिष्ठ नागरिक महासभा के प्रदेश महामंत्री तेज प्रकाश साहू ने मामले की गुप्त जांच और सड़क निर्माण का कार्य सीमा सड़क संगठन को सौंपने की मांग की। प्रदर्शन में भगत शर्मा, रवि जैन, मनीष गुप्ता, सुनील कोरी सहित अनेक लोग शामिल रहे।