रात को अंगेठी जलाकर सोए एक व्यक्ति की मौत जबकि दूसरा घायल जिला अस्पताल में भर्ती
उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / मोहन सिंह राणा,
उत्तरकाशी। शुक्रवार को दो मजदूर व्यक्ति ग्राम चमकोट में मजदूरी के कार्य हेतु गये थे जिनके द्वारा द्वारा रात्रि में ठंड से बचाव हेतु आलाव / अगेठी जालायी गयी थी। जो दोनो व्यक्ति बेहोशी की हलात में पाये गये थे। पुलिस / 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से दोनों व्यक्तियों को बेहोशी की हलात में जिला चिकित्याल में लाया गया है जिसमें चिकित्सकों द्वारा 01 व्यक्ति को मृत घोषित किया गया है तथा दुसरे घायल व्यक्ति का जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में उपचार किया जा रहा है।
मृतक प्रमोद जोशी पुत्र नत्थी प्रसाद जोशी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम बीरपुर डुण्डा
घायल सुरेश चन्द्र पुत्र बिंदी लाल निवासी ग्राम बीरपुर डुण्डा निवासी हैं।