बिना हेलमेट के दोपहिया चालकों को न दिया जाए पेट्रोल: बंसल

हरिद्वार। सांसद राज्य सभा डॉ. नरेश बंसल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद के सभी पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के दोपहिया चालकों को पेट्रोल न दिया जाए। शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग, मोबाइल पर बात करने तथा सीट बेल्ट न लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट पर साइन बोर्ड, क्रॉस बैरियर और रिफ्लेक्टर स्टिकर लगाए जाएँ। बैठक में वर्ष 2025 में नियमों के उल्लंघन पर की गई कार्रवाई के आंकड़े साझा किए गए। उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ दिलाई गई और सड़क सुरक्षा कैलेंडर का विमोचन किया गया। इसके बाद सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।