विभागों में बिना रिश्वत के हो काम, मांगने पर होगा जनांदोलनरू गुलशन रोड़

हरिद्वार। उत्तराखंड किसान मोर्चा (अराजनैतिक) ने हरिद्वार तहसील में धरना प्रदर्शन कर सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने की मांग की। राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड के नेतृत्व में किसानों ने तहसील परिसर में टेंट लगाकर एक दिवसीय धरना दिया और 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम एवं तहसीलदार को सौंपा।
किसानों ने कहा कि सरकारी काम में रिश्वत देने की स्थिति बनी है, जिसे समाप्त किए बिना कार्य नहीं होगा। उन्होंने अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की भी मांग उठाई। गुलशन रोड ने बताया कि पटवारियों द्वारा भूमि नपाई के मामलों में दोनों पक्षों से रिश्वत लेकर काम रोका जाता है। जिला अध्यक्ष महकार सिंह ने गन्ना मूल्य भुगतान, बिजली बिल माफी, शिक्षा व चिकित्सा सुविधाओं की कमी, और मूल निवास प्रमाण पत्र की मांग उठाई। धरने में कांग्रेस नेता अमन गर्ग, वरुण बालियान सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। किसानों ने इकबालपुर चीनी मिल का बकाया भुगतान, गन्ना बोनस और नहर सिंचाई शुल्क माफी की भी मांग की।