लालढांग में बिजली कटौती के खिलाफ किया प्रदर्शन, फूंका पुतला

लालढांग में बिजली कटौती के खिलाफ किया प्रदर्शन, फूंका पुतला


हरिद्वार। लालढांग क्षेत्र में बिजली कटौती से आमजन परेशान हैं। लगातार शिकायतों के बावजूद ऊर्जा निगम ने कोई सुधार नहीं किया, जिससे क्षेत्रवासी कांग्रेस नेता गुरजीत सिंह लहरी के नेतृत्व में बिजलीघर पर धरना देने को मजबूर हुए। प्रदर्शनकारियों ने आक्रोश जताते हुए भाजपा सरकार का पुतला फूका।
लालढांग और गैंडीखाता सहित आसपास के गांवों में सर्दियों की शुरुआत होते ही बिजली कटौती शुरू हो गई। किसान फसल सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं, घरों में पानी की सप्लाई ठप है और पशुओं के लिए चारा जुटाना भी मुश्किल हो गया है। रात में लाइट न जलने के कारण जंगली जानवरों के आगमन का पता नहीं चल पा रहा। गुरजीत लहरी ने चेताया कि यदि बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो उग्र जनआंदोलन किया जाएगा। धरने में भारी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय नेता उपस्थित रहे, जिनमें भगवान सिंह, पूर्व प्रधान टीकाराम सैनी, यूसुफ़ गुज्जर, आदिल गुज्जर सहित अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *