अंकिता भंडारी के न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा

देहरादून। विकास नगर विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरबर्टपुर बस अड्डे से चौराहे तक पदयात्रा निकालकर प्रदेश सरकार के पुतले का दहन किया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री नव प्रभात ने कहा कि अंकिता भंडारी पूरे उत्तराखंड की बेटी थी और उसके कातिलों को फांसी तक की सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने सरकार से सीबीआई जांच की मांग की और कहा कि सरकार विपक्ष को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। पदयात्रा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय किशोर, ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर, महिला अध्यक्ष शशि चौहान सहित अनेक नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।