रानीपोखरी में विद्युत उपसंस्थान चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 04 अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून। थाना रानीपोखरी क्षेत्रान्तर्गत विद्युत उपसंस्थान रानीपोखरी से 29 दिसंबर 2025 को हुई चोरी का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर तंत्र की मदद से संदिग्धों की पहचान की। 7 जनवरी 2026 को सूर्यधार रोड पर चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार (यूके07ए7024) को रोका गया, जिसमें 04 अभियुक्त, सुहेल, सर्वेश, मनमोहन और अरविन्दकृसवार थे। वाहन की तलाशी में 230 मीटर विद्युत केबल, 06 इंसुलेटर और चोरी में प्रयुक्त आरी व केबल कटर बरामद हुए। अभियुक्तों में सर्वेश और उनका साथी अंकित पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। पूछताछ में अंकित की संलिप्तता सामने आई है, जिसकी गिरफ्तारी जारी है।
अभियुक्तों के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन को भी सीज किया। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष रानीपोखरी विकेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में टीम के सभी अधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। घटना में बरामद सामग्री की अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। पुलिस टीम में विकेन्द्र चौधरी, हरीश सती, विजेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र यादव, समीर बिष्ट, शंकर बिजल्वाण, गौतम चौहान, सन्तोष रावत आदि शामिल थे।