अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर की तैयारियों की समीक्षा

पौड़ी। कोटद्वार स्थित गब्बर सिंह कैंप में 15 से 30 जनवरी तक आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। भर्ती स्थल पर यातायात, स्वास्थ्य, पेयजल, स्वच्छता, सुरक्षा व ठहराव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रूट प्लान, परिवहन व्यवस्था, सफाई, चिकित्सा सेवाएं और कानून-व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश भी दिए गए।