एसपी ने भराड़ीसैंण में व्यवस्थाओं व निर्माण कार्यों का लिया जायज़ा

चमोली। आगामी विधानसभा सत्रों के सुचारु, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार ने विधानसभा भराड़ीसैंण का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान विधानसभा प्रभारी शेखर पंत के साथ सत्रों से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान विधानसभा परिसर में चल रहे निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति का जायज़ा लेते हुए एसपी ने सुरक्षा, आवागमन एवं आपात सेवाओं से जुड़े पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों के लिए बन रही आवासीय व्यवस्थाओं का भी भौतिक निरीक्षण कर गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्रों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सर्वाेपरि होती है और इसके लिए मजबूत आधारभूत ढांचा आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक आनंद रावत, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुमित खुगशाल, उपनिरीक्षक अभिसूचना अनूप ढौढियाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।