शीतकालीन प्रवास वाले अंतिम गांव लौंग पहुंचे जिलाधिकारी

चमोली। सीमांत क्षेत्र के तमक नाले के समीप स्थित शीतकालीन प्रवास वाले अंतिम गांव लौंग में जिलाधिकारी गौरव कुमार के पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों ने तमक नाले पर सुरक्षा दीवार निर्माण, गांव तक बस सेवा शुरू करने, नाले के पास बनी झील की जल निकासी तथा राशन आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग रखी। ग्रामीणों ने बताया कि परिवहन व राशन के लिए उन्हें 12 किमी दूर जाना पड़ता है। जिलाधिकारी ने सभी मांगों पर गंभीरता से विचार कर संबंधित विभागों से परीक्षण के बाद आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। दौरे से ग्रामीणों में नई उम्मीद जगी।