जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल

देहरादून। शीतलहर के मद्देनजर अध्यक्ष/जिला जज प्रेम सिंह खिमाल के दिशा निर्देशन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीमा डुँगराकोटी ने आईएसबीअी, कारगी चौक पर गरीब, जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। इस पहल का उद्देश्य खुले में रहने वाले और दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों को ठंड से राहत प्रदान करना था।