हरनी गांव में सार्वजनिक कार्यक्रमों में शराब पर लगाई रोक

थराली। विकास खंड देवाल के अंतर्गत हरनी गांव में ग्राम प्रधान रीता पांडे की अध्यक्षता में महिला मंगल दल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गांव में बढ़ती शराब की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की गई और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विवाह, नामकरण, जन्मदिन सहित सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में शराब परोसने पर पूर्ण रोक रहेगी। साथ ही शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य परी देवी, महिला मंगल दल की अध्यक्ष उर्मिला कन्याल सहित पुष्पा देवी, कमल देवी, दीमा देवी, तलसी देवी, बरती देवी, हरकी देवी, चंद्रा देवी, लक्ष्मी देवी और शोभा देवी उपस्थित रहीं।