हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर संयुक्त राष्ट्र को भेजा पत्र
हरिद्वार। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रही हत्याओं, मंदिरों के विध्वंस, महिलाओं के विरुद्ध यौन अपराध और जबरन विस्थापन के मामलों को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. ए. के. श्रीवास्तव ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस को पत्र भेजकर अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि बांग्लादेश मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा और आईसीसीपीआर के तहत इन अधिकारों की रक्षा करने में विफल रहा है। डॉ. श्रीवास्तव ने स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय तथ्य-जांच मिशन भेजने, यूएन मानवाधिकार परिषद में मामला उठाने और बांग्लादेश सरकार पर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दबाव बनाने की अपील की।