ग्रामीण आजीविका मिशन के 13 मॉडल सीएलएफ की सीडीओ ने की समीक्षा

देहरादून। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित 13 मॉडल क्लस्टर लेवल फेडरेशन की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आय बढ़ाने हेतु संचालित गतिविधियों व नए प्रस्तावों पर चर्चा की गई। अधिक से अधिक महिलाओं को ’लखपति दीदी’ बनाने के लिए प्रशिक्षण, एक्सपोजर विजिट व विभागीय समन्वय के निर्देश दिए गए। रायपुर ब्लॉक के थानो क्षेत्र में एसएचजी आधारित यातायात बिजनेस प्लान तैयार करने को कहा गया। बैठक में जिला विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।