शीतलहर व वन्यजीवों से होने वाले नुकसान को लेकर दिए निर्देश

रूद्रप्रयाग। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने शनिवार को एनआईसी सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ शीतलहर, वन्यजीवों से होने वाले नुकसान तथा लैंडस्लाइड प्रोटेक्शन वर्क की समीक्षा बैठक की। उन्होंने शीतलहर को देखते हुए सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सड़क मार्गों को सुचारू रखने के लिए जेसीबी व अन्य मशीनरी के उपयोग, अस्पतालों को अलर्ट रखने तथा प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने को कहा।
वन्यजीवों से सुरक्षा को लेकर उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने, गश्त बढ़ाने और हमलों में घायल व्यक्तियों को त्वरित चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश दिए। प्रभागीय वनाधिकारी ने चेनलिंक फेंसिंग सहित किए जा रहे उपायों की जानकारी दी।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने लैंडस्लाइड प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा कार्य शीघ्र पूर्ण करने और बर्फबारी के दौरान आवागमन सुचारू रखने के निर्देश भी दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।