पैरोल पर फरार अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार

देहरादून। पुलिस ने इवांसू चांदना उर्फ गोल्डी (29) को मियांवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया। यह अभियुक्त वर्ष 2019-20 में चोरी और आर्म्स एक्ट के अभियोग में जेल गया था और कोविड के दौरान 31 मार्च 2020 को 90 दिन की पैरोल पर रिहा हुआ था। निर्धारित समयावधि के बाद भी उसने न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया और न ही जमानत प्राप्त की, जिससे उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए थे। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर थाना प्रेमनगर की पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र की मदद से अभियुक्त की लोकेशन पता कर ठोस सुरागरसी के बाद उसे गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में उ०नि० सतेंद्र सिंह, का० शरत कुमार, कां० रॉबिन सिंह शामिल थे।