जश्न के लिये थामा बोतल का हाथ, हवालात में कटी रात, 62 गिरफ्तार
देहरादून। नव वर्ष की पूर्व संध्या और नववर्ष के अवसर पर दून पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 62 चालकों को गिरफ्तार किया और उनके वाहन सीज किए। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून के निर्देशों पर पूरे जनपद में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के तहत की गई।
जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में भारी संख्या में पर्यटकों के आने के मद्देनजर पुलिस ने सीमाओं और आंतरिक मार्गों पर बैरियर लगाकर एल्कोमीटर के माध्यम से वाहन चालकों की सघन चेकिंग की। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गई। गिरफ्तार वाहन चालकों की संख्या 62 है और सभी के वाहन सीज किए गए। एसएसपी देहरादून स्वयं देर रात तक ग्राउंड पर मौजूद रहे और पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को सुरक्षा एवं यातायात नियंत्रण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।