गुमशुदाओं की तलाश में “ऑपरेशन स्माइल” अभियान शुरू

उत्तरकाशी। उत्तराखंड पुलिस ने गुमशुदा बच्चों, महिलाओं और पुरुषों की तलाश के लिए 1 जनवरी 2026 से दो माह का ’’“ऑपरेशन स्माइल”’’ अभियान शुरू किया है। पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक जनक सिंह पंवार ने उत्तरकाशी पुलिस कार्यालय में अभियान से जुड़े विभागों के साथ समन्वय बैठक की। बैठक में अभियोजन अधिकारी देवमणि पाण्डेय, सीडब्ल्यूसी, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल संरक्षण केंद्र, एएचअीयू, श्रम विभाग, बाल एवं किशोर न्याय बोर्ड और चाइल्ड हेल्पलाइन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में अभियान को सफल बनाने के लिए कार्ययोजना और आपसी समन्वय पर चर्चा की गई।