घर में घुसकर जानलेवा हमला करने का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। पौड़ी जनपद के बनगड़स्यू क्षेत्र में घर में घुसकर गाली-गलौज व धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने के मामले में पौड़ी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 29 दिसंबर 2025 की रात की है। बनगड़स्यू निवासी जगमोहन ने कोतवाली पौड़ी में तहरीर दी थी कि आकाश कुमार जबरन उनके घर के आंगन में घुस आया और उनके व उनके पिता के साथ झगड़ा करने लगा। विवाद के दौरान आरोपी ने धारदार पाठल से हमला कर दिया, जिससे शिकायतकर्ता के दाहिने हाथ का अंगूठा कट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना राजस्व क्षेत्र की होने के कारण प्रकरण पहले राजस्व पुलिस में दर्ज हुआ, जिसे बाद में नियमित पुलिस को सौंपा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने आरोपी आकाश कुमार निवासी बालमणा को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार पाठल भी बरामद कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।