प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर किया सुंदरकांड पाठ

उत्तरकाशी। भगवान राम मंदिर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को सिद्ध पीठ रुद्रेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। गायत्री दीप ज्ञय के संरक्षक अजय प्रकाश बडोला ने बताया कि विगत तीन वर्षों से यह कार्यक्रम बच्चों के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है। समिति ने नशा-मुक्ति और धार्मिक संस्कारों के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश भी दिया। अध्यक्ष तनुजा राणा ने बताया कि हर माह भजन-कीर्तन एवं सफाई व्यवस्था में सहयोग सुनिश्चित किया जाता है। दुर्गा वाहिनी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और बाल सेना के सदस्य सक्रिय रहे। सभासद संतोषी राणा ने बच्चों को राम के आदर्श पर चलने के लिए प्रेरित किया।