
हरिद्वार। सिटी प्रेस क्लब के संकल्प को लेकर शनि सेना संगठन के पदाधिकारी ने नवगठित कार्यकारिणी का किया। सम्मान हरिद्वार नवगठित सिटी प्रेस क्लब का गठन होने से हरिद्वार के आम जनमानस में भी उत्साह का माहौल देखने के लिए मिल रहा है। सिटी प्रेस क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष ठाकुर मनोजानंद महामंत्री कमल अग्रवाल सचिव परवीन कश्यप सहित कई पदाधिकारी का शनि सेना संगठन के पदाधिकारी ने गर्म जोशी के साथ फूलमाला पहनकर स्वागत तथा अभिनंदन किया इस अवसर पर बोलते हुएशनि संगठन के जिला अध्यक्ष रोहित कश्यप ने कहा मीडिया जगत को ऐसे ही युवा कर्मठ समर्पित पत्रकारों की जरूरत थी जो निष्पक्षता से समाज उत्थान हेतु कार्य कर सकें इस अवसर पर बोलते हुए महामंत्री कमल अग्रवाल ने कहा आने वाली 31 मार्च 2026 को हरिद्वार के पत्रकारिता जगत में एक इतिहास रचेगा की बिना किसी चंदे या सरकारी सहायता के हमने सिटी प्रेस क्लब के भवन की व्यवस्था की अथवा उसे लोकार्पित किया इस अवसर पर श्री दीपक शर्मा दिनेश राठी राहुल सिंघानिया प्रशांत शर्मा सरवन प्रधान हुकम सिंह वंश कश्यप रानी कश्यप नंदिनी कश्यप शीला मेहता प्रशांत मेहता हर्ष कश्यप सहित अनेक लोग उपस्थित थे।