नए साल पर देहरादून और मसूरी आ रहे हैं तो देख लें ट्रैफिक प्लान

नए साल पर देहरादून और मसूरी आ रहे हैं तो देख लें ट्रैफिक प्लान

देहरादून/मसूरी। नव वर्ष 2026 के अवसर पर देहरादून शहर से मसूरी जाने वाले पर्यटकों हेतु विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। दिल्ली/रुड़की/सहारनपुर से आने वाले पर्यटकों को मोहण्ड, आशारोड़ी, आईएसबीटी, शिमला बायपास, सैन्ट ज्यूड्स चौक, बल्लुपुर चौक, गढ़ी कैन्ट तिराहा, अनारवाला तिराहा, जोहड़ी गांव एवं मसूरी रोड़ से मार्गदर्शित किया जाएगा।

हरिद्वार/ऋषिकेश मार्ग से पर्यटकों के लिए प्लान-ए में हर्रावाला, मोहकमपुर फ्लाईओवर, जोगीवाला, कैलाश अस्पताल, पुलिया नं 06, लाडपुर तिराहा, सहस्त्रधारा क्रासिंग, आईटी पार्क, किरशाली चौक, साईं मंदिर तिराहा और मसूरी डायवर्जन से मसूरी भेजा जाएगा। शहर में यातायात दबाव बढ़ने पर प्लान-बी और प्लान-सी लागू होंगे, जिनमें पर्यटकों को किंग क्रेग या गज्जी बैंड से लोकल टैक्सी व शटल सेवा से उनके गंतव्य तक पहुँचाया जाएगा।
मसूरी में पिक्चर पैलेस, लण्ढौर रोड, किंग क्रेग, टाउन हॉल, होटल पार्किंग, मैसानिक लॉज, विकास होटल, गज्जी बैंड सहित विभिन्न पार्किंग स्थलों की कुल क्षमता लगभग 3,000 कारों तक है। देहरादून शहर में भी रेंजर्स ग्राउंड, एमडीडीए पार्किंग, राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स, कनक चौक मल्टीलेवल पार्किंग आदि में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
नव वर्ष पर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ट्रैफिक पुलिस ने विशेष टीमों की तैनाती की है। मसूरी डायवर्जन, सेंट ज्यूड्स चौक, ओल्ड राजपुर रोड, आशारोड़ी, कुठालगेट, जोगीवाला चौक, सहस्त्रधारा क्रासिंग, घण्टाघर, लालपुल और बालासुंदरी मंदिर तिराहा जैसे प्रमुख स्थानों पर इंटरसेप्टर एवं चौकिंग दल सक्रिय रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *