विश्वास, संवेदना और समाधान के मंच पर सुनी समस्याएं, किया समाधान

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनता दरबार में 172 लोगों की समस्याएँ सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया। बुजुर्ग, बीमार एवं आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराई गई। 75 वर्षीय चम्पा गिरी को मारपीट और घर से निकालने की शिकायत पर डीएम ने पुलिस जाँच के निर्देश दिए तथा सखी कैब से उनके गंतव्य तक पहुँचाया। कैंसर पीड़ित 11 वर्षीय बच्चे के निःशुल्क उपचार हेतु एम्स ऋषिकेश व देहरादून अस्पताल में निर्देश जारी किए गए।
बीमार शमशाद को राइफल क्लब से आर्थिक सहायता सुनिश्चित करने, 70 वर्षीय बुजुर्ग सुरेश कुमार की पेंशन समस्या का मौके पर निस्तारण और पैतृक भूमि पर कब्जे की शिकायत पर धारा-41 में वाद दायर कराया गया। इसके अलावा कई भूमि विवाद, अवैध कब्जा, सड़क निर्माण व पेयजल आपूर्ति से जुड़ी शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया गया। जनता दरबार में अपर जिलाधिकारी, एसडीएम, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, समाज कल्याण अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को विधिसम्मत एवं त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए, जिससे जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित हो सके।