स्वच्छता अभियान के लिए बढ़ रहे हाथ, दिखने लगा प्रभाव

स्वच्छता अभियान के लिए बढ़ रहे हाथ, दिखने लगा प्रभाव


हरिद्वार। हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर और क्लीन जनपद बनाने के उद्देश्य से एक माह ग्यारह दिन से निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसका असर नगर से लेकर गांव-कस्बों और प्रमुख सड़क मार्गों तक दिखने लगा है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित स्वयं अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और अभियान को सफलता पूर्वक लागू कराने के लिए प्रयासरत हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशन में जनपद को मॉडल स्वच्छ जनपद बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
बीएचईएल प्रशासन द्वारा बैरियर नंबर 1 के आसपास कूड़ा-कचरा और प्लास्टिक अवशिष्ट हटाकर नियमित सफाई का कार्य किया गया। लोक निर्माण विभाग ने रोशनाबाद से बिहारीगढ़ मार्ग पर सफाई अभियान चलाया। जल निगम और जल संस्थान द्वारा तेलीवाला, सोहलपुर, औरंगाबाद व हादीपुर में हैंडपंप की सफाई कराई गई। शिवालिक नगर जल संस्थान कार्यालय परिसर में भी सफाई अभियान किया गया। खंड विकास अधिकारियों ने खानपुर, नारसन, मोहम्मदपुर, बरमपुर एवं लाडपुर खर्द क्षेत्रांतर्गत सफाई कार्य कराए। नेचर फाउंडेशन सोसायटी द्वारा अलकनंदा घाट पर सफाई अभियान कराया गया, कॉमन शौचालय हटाए गए और फूलों के पौधे लगाए गए। अभियान का उद्देश्य जनपद को स्वच्छ, सुंदर और आकर्षक बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *