अस्मिता महिला टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

रुड़की। वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी पीरपुरा, मंगलौर में खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अस्मिता महिला टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन गन्ना समिति की चेयरमैन नीशू राठी ने किया। उन्होंने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मंच बड़ा या छोटा हो, प्रतिभा हमेशा निखरकर आगे बढ़ती है। महिलाओं ने खेल और अन्य क्षेत्रों में देश का नाम रोशन किया है और महिला सशक्तिकरण को मजबूत किया है।
प्रतियोगिता में ग्रीन हिल स्कूल, आचार्यकुलम स्कूल, वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी, नैनीताल, पतंजलि एवं डैफोडिल अकादमी की प्रतिभावान महिला खिलाड़ी शामिल हुईं। उद्घाटन मैच ग्रीन हिल और आचार्यकुलम के बीच खेला गया, जिसमें मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर आशीर्वाद दिया। उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अमजद उस्मानी ने नीशू राठी को पुष्पगुच्छ एवं बैच पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में उमेश कुमार, वसीम, मनीष, हिमांशु, हरमंथ दीप कौर, वाजिद, मीनाक्षी प्रिया और अब्दुल रहमान सहित अन्य ने योगदान दिया।