पुनगाँव में 47 वर्षों बाद आयोजित हुई पांडव लीला

चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। चमोली-पौड़ी सीमा स्थित पुनगाँव में 47 वर्षों बाद आयोजित पांडव नृत्य महोत्सव में पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार ने विशेष भाग लिया। ग्राम पंचायत प्रधान विनोद नेगी और महिला-युवक मंगल दल द्वारा पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को अपनी जड़ों और पहाड़ी लोक संस्कृति से जोड़ते हैं।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य, संस्कृत विद्वान, ग्राम प्रधान, प्रभारी निरीक्षक सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सांस्कृतिक सहभागिता के साथ पुलिस अधीक्षक ने अपने पेशेवर दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनपद सीमा क्षेत्र और नौटी चौकी का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं और नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया, पुलिस कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए और स्थानीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों से संवाद कर उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।