महापुरूषों के इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही केंद्र व राज्य सरकार

हरिद्वार। कांग्रेस के युवा नेता ऋषभ वशिष्ठ ने उत्तरी हरिद्वार में आयोजित बैठक में कहा कि केंद्र और राज्य की कुछ सरकारें देश के स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही हैं और समाज में सांप्रदायिकता का जहर घोल रही हैं। उन्होंने संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास कर रहे तत्वों पर चिंता व्यक्त की।
युवा नेता अखिल त्यागी ने युवाओं के संगठन की आवश्यकता पर जोर देते हुए “युवाग्नि” संगठन बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे उपस्थित सभी ने समर्थन दिया। वरिष्ठ नेता सोम त्यागी ने महापुरुषों जैसे महात्मा गांधी, बाबा साहब आंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल के योगदान को समाज तक पहुँचाने के लिए 1000 युवाओं की टीम बनाने का आह्वान किया। बैठक में पार्षद महावीर वशिष्ठ, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, युवा नेता ओम मलिक और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।