भारत रत्न महामना पं. मदन मोहन मालवीय को दी श्रद्धांजलि

हरिद्वार। भारत स्काउट्स एवं गाइड कार्यालय में महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी की जयंती बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। अध्यक्षता वीरेन्द्र तिवारी एड0 और मुख्य अतिथि श्री सुभाष चन्द शर्मा ने मालवीय जी के जीवन एवं कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि महामना ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्रयाग के महाजनी पाठशाला में 5 वर्ष की आयु में शुरू की थी और अपने चरित्र में हिन्दू संस्कारों को आत्मसात किया। कार्यक्रम में अम्बरीष रस्तोगी, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, सुरेश अग्रवाल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर अपने विचार व्यक्त किए।