अवैध शराब परोसने वाले होटल संचालक गिरफ्तार
श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देशन में नशामुक्त अभियान के तहत जनपद में अवैध शराब और मादक पदार्थों पर सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में कोतवाली श्रीनगर पुलिस टीम ने रात्रि में होटल एवं ढाबों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान श्रीकोट स्थित निर्वाणा रेस्टोरेंट के संचालक योगेन्द्र सिंह रावत को अपने रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब पिलाते हुए पकड़ा गया। मौके पर ही उन्हें आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। अभियुक्त थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पूर्व में भी आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई हुई है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन सिह रमोला, उपनिरीक्षक राजेश असवाल, मुख्य आरक्षी हरीश लिंगवाल और विनीत पंवार शामिल थे।