क्रिसमस-डे पर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था का जायजा लेने स्वयं मैदान में उतरे एसएसपी

क्रिसमस-डे पर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था का जायजा लेने स्वयं मैदान में उतरे एसएसपी

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / बेणीराम उनियाल,
देहरादून। क्रिसमस-डे, विंटर कार्निवल एवं नववर्ष के अवसर पर जनपद देहरादून में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
इसी क्रम में आज दिनांक 25 दिसम्बर 2025 को एसएसपी देहरादून द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थापित ड्यूटी पॉइंटों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्क रहकर शांति, सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
जनपद में क्रिसमस-डे, विंटर कार्निवल एवं न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभी पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी स्वयं ड्यूटी पॉइंटों पर उपस्थित रहकर पुलिस कर्मियों को नियमित रूप से ब्रीफ कर रहे हैं तथा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
एसएसपी देहरादून ने निरीक्षण के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए कि यातायात बाधित करने, हुड़दंग करने अथवा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता एवं पर्यटकों को सुरक्षित एवं सुगम वातावरण प्रदान किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *