ग्रामीण समृद्धि की धुरी बनेंगी सहकारी समितियां: डॉ. धन सिंह

देहरादून। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश की प्रत्येक ग्राम सभा में सहकारी समितियों की स्थापना कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जाएगा और इन्हें ग्रामीण समृद्धि की धुरी बनाया जाएगा। वह देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में आयोजित सहकारिता मेले में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि सहकारिता के माध्यम से अब तक 11.50 लाख किसानों व स्वयं सहायता समूहों को 7000 करोड़ रुपये से अधिक ब्याज मुक्त ऋण वितरित किया गया है। डॉ. रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने सहकारिता में बहुआयामी कार्ययोजनाओं पर काम किया है, जिससे 602 से अधिक नई एमपैक्स, 258 डेयरी और 119 मत्स्य समितियों का गठन हुआ। सहकारी बैंकों में सुधार से एनपीए घटा और वित्तीय वर्ष 2024-25 में 15651 करोड़ रुपये से अधिक का निक्षेप बढ़ा। उन्होंने महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को महिला सशक्तिकरण का उदाहरण बताया।