जिलाधिकारी ने ली जिला स्तरीय एनडीपीएस समिति की बैठक

चमोली। जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में जिला सभागार गोपेश्वर में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नशे की रोकथाम और जागरूकता पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने विभागों को समन्वय से कार्य करने, शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने और मेडिकल स्टोरों की जांच के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में 17 मुकदमे दर्ज कर 19 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं तथा अवैध भांग की खेती नष्ट की गई है। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।