छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

लंबगांव। विधानसभा प्रतापनगर क्षेत्र के राइका सेमंडीधार का वार्षिक समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि विधायक विक्रम सिंह नेगी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है और शिक्षकों को छात्र-छात्राओं की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं संस्कारपूर्ण, अनुशासनप्रिय विकास पर ध्यान देना चाहिए। समारोह में विद्यार्थियों द्वारा गढ़वाली और हिंदी गीतों के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष, सदस्य, प्रधानाचार्य, ग्राम प्रधान और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।