बहुद्देशीय शिविर में दी योजनाओं की जानकारी

श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देशन में विकासखंड थलीसैंण में जन सुविधा बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने 10 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए, जबकि समाज कल्याण विभाग ने श्रवण यंत्र और सहायक छड़ियां वितरित कीं। शिविर में 8 शिकायतें दर्ज कर उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। उपजिलाधिकारी कृष्णा त्रिपाठी ने स्टॉलों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

जयहरीखाल में बहुउद्देशीय शिविर सम्पन्न
पौड़ी। उपजिलाधिकारी शालिनी मौर्या की अध्यक्षता में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों की योजनाओं से 163 लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया। मौके पर प्राप्त 17 शिकायतों में अधिकांश का समाधान किया गया। शिविर में 23 विभागों के स्टॉल लगाए गए, जिसमें कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, उद्यान, आयुर्वेदिक व समाज कल्याण सहित विभागों ने सेवाएं एवं लाभ प्रदान किए।