पारदर्शिता, समन्वय और जिम्मेदारी से परीक्षा संपन्न कराने पर दिया विशेष जोर

रूद्रप्रयाग। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष गणेश मर्ताेलिया ने जनपद रुद्रप्रयाग के दौरे के दौरान जिलाधिकारी प्रतीक जैन व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी परीक्षाएं पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता से आयोजित की जाएंगी।
अध्यक्ष ने परीक्षा केंद्रों के चयन में एसओपी का पालन, अधिकतर केंद्रों को राजकीय विद्यालयों में स्थापित करने, सुचारू विद्युत आपूर्ति, जैमर संचालन, शौचालय व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा से पूर्व केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाए तथा ऑब्जर्वर केवल शासकीय अधिकारियों को बनाया जाए। बैठक में पारदर्शिता, समन्वय और जिम्मेदारी से परीक्षा संपन्न कराने पर विशेष जोर दिया गया।